जयपुर : कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों का हुआ इस्तेमाल, बचा पास का पट्रोल पंप

By: Ankur Wed, 21 Oct 2020 4:27:48

जयपुर : कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों का हुआ इस्तेमाल, बचा पास का पट्रोल पंप

शहर में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन आज जयपुर के आमेर कस्बे में कूकस इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित आयशर कंपनी के गोदाम में इतनी भीषण आग लगी कि 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा। आग को बुझाने में 3 घंटे से भी अधिक का समय लगा। आगजनी में काफी संख्या में मैन्यूफैक्चरिंग का सामान जलकर राख हो गया। यहां रॉयल इनफील्ड की गाड़ियां भी तैयार होती थी।

शहर के आमेर कस्बे में बुधवार दोपहर को ऑटोमोबाइल कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। यहां काफी संख्या में रॉयल इन्फील्ड के कलपुर्जे, कुछ वाहन और स्टॉक में रखा मैन्यूफैक्चरिंग का सामान जलकर राख हो गया। घटना के तीन घंटे बाद भी आग को पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका। दमकल की करीब 20 से ज्यादा गाड़ियां लगातार चक्कर लगाकर आग बुझाने में जुटी रही।

news,latest news,fire incident,massive fire in essar company,kukas,jaipur ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, आग की घटना, कूकस इंडस्ट्रीयल एरिया, आयशर कंपनी के गोदाम में आग, कूकस, जयपुर

फायर ऑफिसर घनश्याम के अनुसार जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कूकस इंडस्ट्रीयल एरिया में आयशर कंपनी का यार्ड (गोदाम) है। यहां आयशर कंपनी के चारपहिया वाहनों के अलावा सैकड़ों की संख्या में रॉयल इन्फील्ड कंपनी की बाइक काफी बड़े हिस्से में खड़ी रहती है। यहीं एक बड़े परिसर में पेंट हाउस बना हुआ था। जहां गाड़ियां तैयार की जाती है। इसके अलावा गाड़ियों के पुर्जे भी बनाए जाते है।

इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में हेलमेट भी पैकिंग कर रखे हुए थे। पेंट हाउस में केमिकल पदार्थ भी रखा हुआ था। जानकारी के अनुसार वहां मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड की यूनिफार्म पर आयशर कंपनी का आईडी कार्ड था। बताया जा रहा है कि यहां आयशर कंपनी का काम पहले बंद हो गया था। इसके बाद यहां काफी वक्त से रॉयल इन्फील्ड की मोटरसाइकिलें तैयार की जा रही थी।

प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि दोपहर करीब 12 बजे अचानक पेंट हाउस की तरफ आग की लपटें उठने लगी। वहां मौजूद कर्मचारी व सिक्यूरिटी गार्ड कुछ समझ पाते। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें नहीं बुझी। अग्निशमनकर्मियों के अनुसार यहां गोदाम व फैक्ट्री में निर्मित हॉल की छतों को थर्माकोल व रबर कोट से तैयार किया हुआ था। इससे आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के पूरे परिसर को चपेट में ले लिया। जिससे वहां रखे काफी संख्या में बाइक बनाने के कलपुर्जे, कुछ गाड़ियां और काफी हेलमेट जलने लगे। इससे आसमान में काफी दूर तक काला धुआं छा गया। यह देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल विभाग के अफसर, पेट्रोल पंप बचा

सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता, आमेर एसीपी सौरभ तिवाड़ी व पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। करीब 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। सहायक फायर अफसर देवेंद्र व फायर अफसर घनश्याम की अगुवाई में करीब 20 से ज्यादा दमकलकर्मियों और सिविल डिफेंस की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए बचाव कार्य शुरु किया। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे तक यह काम जारी था। आसपास के लोगों का कहना था कि इस गोदाम के समीप ही एक पेट्रोल पंप भी था। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप तक आग की लपटें नहीं पहुंची। वरना बड़ा हादसा होता।

ये भी पढ़े :

# बिहार / कुरकुरे का लालच देकर बच्ची को उठा ले गया मामा, दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव खेत में फेंका

# फरीदाबाद / बेटे की चाह ने मां को बना दिया हत्यारा, अपनी ही नवजात बेटी की हत्या का लगा आरोप

# मध्य प्रदेश / टला बड़ा हादसा, इस युवक ने हीरो बनकर बचाई लोगों की जान, जाने क्या है मामला?

# चेतावनी / सर्दियों में आ सकती है कोरोना वायरस की दूसरी लहर, बचने लिए करे ये उपाय

# बिहार / कांग्रेस का वादा, सत्ता में आए तो किसानों को मुफ्त बिजली और बेरोजगारों को हर महीने देंगे 1500 रूपये

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com